कंजक पूजन व वेद पाठियों की विदाई के साथ संपूर्ण हुआ श्रीरुद्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीनन्द अन्नपुर्णा मंदिर एकता नगर में कन्या पूजन, ब्राह्मण भोज व विद्वानों की विदाई के साथ श्री रुद्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। 11 दिन से चल रहा रुद्रचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कीर्तन किया गया और मंत्रोच्चारण के साथ विद्वानों को विदाई दी गई।

Advertisements

इस उपरांत कन्या पूजन एवं ब्रह्मपूजन उपरांत भंडारा आयोजित किया गया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश अग्रवाल व महासचिव तरसेम मोदगिल ने आए हुए मेहमानों एवं श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों एवं सहयोगी सज्जनों के सहयोग एवं ब्रह्मर्षि नंद किशोर शास्त्री जी महाराज के आशीर्वाद से महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है। इस यज्ञ एवं कथा के आयोजन से विश्व मंगल की कामना की गई है व भगवान से कोरोना जैसी महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिले ऐसी भी प्रार्थना की गई है ताकि पुन: जिंदगी की गाड़ी पटड़ी पर लौट सके।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विकास सिंगला, दविंदर वालिया गुरुजी, सुभाष अग्रवाल, ठाकुर राम कृष्ण देव, नवीन ठाकुर, अशोक (सुदामा जी), नीलकमल मोदगिल, अनिल अग्रवाल, गोपी शर्मा, सुभाष सिंगला, निखिल सिंगला, विशाल वालिया, रमेश गंभीर सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here