संघर्ष कमेटी लोगों को कोरोना के प्रति कर रही जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होली वाले दिन जब संघर्ष कमेटी गांव अज्जोवाल में पहुंची तो लोग बिना मास्क पहनें होली मना रहे थे। इस अवसर पर जि़लाध्यक्ष कर्मवीर बाली ने होली मनाने की जगह जनता को मास्क के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया और अज्जोवाल में प्रधान शिगलीगर बस्ती राम सिंह से मुलाकात की और उन्होंने बड़े बज़ुर्गों को इक्_ा करने को कहा।

Advertisements

इस अवसर पर सभी को कोरोना के बारे में जानकारी दी गई और फलैक्स लगाकर मुफ्त मास्क बांटते हुये कर्मवीर बाली ने कहा कि बिना मास्क के बाहर न आयें, गर्म पानी का इस्तेमाल करे, घर में प्रवेश करते समय हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें और दूरी बनाये रखें। ऐसा करने से कोरोना से बचाव हो सकता है। कर्मवीर बाली ने कहा कि आपकी आबादी ज्यादा है और घनी है, यहां पर बचाव रखना अति ज़रूरी है। बचाव न करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि संघर्ष कमेटी लोगों को जागरूक करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। ऐसे ही शहर में चुने हुये काउंसलर और गांव के सरपंच अपना दायित्व निभायें ताकि बढ़ रहे कोरोना की चेन तोड़ी जा सके।

सभी कार्य सरकार पर नहीं छोडऩे चाहिए। इस अवसर पर अज्जोवाल के प्रधान राम सिंह ने संघर्ष कमेटी के जि़लाध्यक्ष कर्मवीर बाली का धन्यवाद करते हुये भरोसा दिया कि आप द्वारा बताये रास्ते पर सभी गांव वासियों को चलने के लिए प्रेरित किया जायेगा ताकि कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर कृपाल सिंह, राम सिंह, देव कुमार, लक्षमण सिंह, वरिन्द्र कुमार, अजै कुमार, मल्ला राम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here