सेवानिवृत हुई प्रिंसीपल इंदिरा रानी, स्टाफ ने दी बधाई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल इंदिरा रानी अपनी 37 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवा मुक्त हो गई|  कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए उनकी सेवा मुक्ति पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसने वक्ताओं ने उनकी सेवाओं की सराहना करते कहां की इंदिरा रानी ने शिक्षा के प्रसार में अहम भूमिका निभाई|

Advertisements

उन्होंने मेहनत से कंडी क्षेत्र के इस स्कूल को जिले के प्रमुख स्कूलों में स्थान दिलाया| स्कूल ने उनके नेतृत्व में राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई| स्कूल के उच्च शिक्षा स्तर को देखते हुए स्कूल में हर साल बच्चों की संख्या बढ़ती रही| स्कूल के परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहे| इस मौके पर गांव के सरपंच बलविंदर कुमार भट्टी तथा जसवंत सिंह ने इंदिरा रानी द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों के विकास के लिए दिए गए योगदान की सराहना की|इस मौके पर प्रिंसिपल इंदिरा रानी ने कहा कि स्टाफ के सहयोग से ही वह स्कूल को आगे ले जाने में सफल रही|

इस मौके पर प्रिंसिपल मदनलाल, लेक्चरर रजनी, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, डॉक्टर बलविंदर कौर, अशोक कालिया, पूनम विरदी, लवजिंदर सिंह, अंकुर शर्मा, नरेश वशिष्ठ , राजीव कुमार, अवतार सिंह, सुनील कुमार, बलवीर कुमार, तजेंद्र सिंह, शिवम शर्मा, विश्वास शर्मा , हिमशिखा शर्मा, अश्वनी शर्मा, रतन चौधरी ,संतोष कुमारी ,सुदेश कुमारी, अंजू बाला, विजय शर्मा ,पीयूष शर्मा, अरमन शर्मा सुनीता ,पुलकिता शर्मा ,परमजीत कौर, दलजीत कौर इंदु बाला ,रजनीश गढ़वाल, जसप्रीत कौर ,रितु वर्मा, नवनीत कौर आदि भी उपस्थित थे | इस मौके पर स्टाफ द्वारा प्रिंसिपल इंदिरा रानी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here