दियोवाल में दुष्कर्म मामले में पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द सहायता राशि दी जाए: एडवोकेट बागी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा. अंबेडकर विचार मंच होशियारपुर के जिला प्रधान एडवोकेट डीएस बागी ने कहा कि उनकी बात पीडि़त परिवार से हुई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनको सहायता राशि प्रशासन की ओर से प्राप्त नहीं हुई है। एडवोकेट बागी ने कहा कि करीब दो सप्ताह का समय बीतने के बाद भी अभी तक प्रशासन की ओर से दुष्कर्म मामले में पीडि़त परिवार को दी जाने वाली आधी सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है ऐसे मामलों में पीडि़त परिवार को सरकार की तरफ से 8,25000 की राशि दी जानी होती है। जिसमें से पहले आधी किशत पोस्टमार्टम के समय देनी होती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक पीडि़त परिवार को यह राशि नहीं दी गई है।

Advertisements

एडवोकेट बागी ने इस संबंधी वैल्फेयर डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने हैड ऑफिस चंडीगढ़ को सहायता राशि के लिए लिखकर भेजा हुआ है उम्मीद है जल्द सहायता राशि आ जाएगी। एडवोकेट बागी ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार दावे करती है कि दलित समाज वैल्फेयर के लिए एक बड़ी राशि बजट में रखी हुईं है लेकिन दूसरी तरफ पीडि़त परिवारों को राशि देने में हफ्तों लगाए जा रहे हैं । यदि पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान ना की गई तो डा. आंबेडकर विचार मंच की ओर से आने वाले दिनों में इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here