5वां सोनालीका ओपन पंजाब टी-20 कप सी.एण्ड.बी ने किया अपने नाम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इंटरनैशनल कोच बलराज कुमार बल्लु आई.सी.सी. लैवल-1 ने बताया कि सी.एण्ड.बी. इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम डगाना में करवाया जा रहा मैच जो कि शनिवार को सुबह के समय किंग स्पोट्र्स-ऐ-जालंधर तथा डी.सी.सी. लुधियाना के बीच में खेला गया। किंग स्पोट्र्स ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डी.सी.सी. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये, जिस के जबाब में किंग स्पोट्र्स ने 16.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बना कर मैच असानी से जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच नवी को चुना गया।

Advertisements

शनिवार का दूसरा मैच सी.एण्ड.बी. तथा कक्कोवाल क्लब लुधियाना के बीच में खेला गया। सी.एण्ड.बी. ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। पुनीत भट्टी ने इस टूर्नामैंट का पहला शतक लगा कर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। जबाब में कक्कोवाल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 111 रन बना कर ऑल आउट हो गई तथा सी.एण्ड.बी. ने यह मैच 111 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ दा मैच पुनीत भट्टी को चुना गया तथा कमेटी द्वारा उसे विशेष तौर से सम्मानित किया गया। तीसरा मैच रविवार को सुबह सोनालीका तथा सोनी स्टार क्लब लुधियाना के बीच खेला गया। सोनालीका ने टास जीत कर पहले बल्लेवाजी करने का फैसला लिया। पूरी टीम 18.5 ओवरों में 130 रन बना कर आउट हो गई। लुधियाना की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सोनी ने 5 विकेट के साथ हैट्रिक ली। लुधियाना की टीम ने यह मैच 17.1 ओवर में 134 रन बना कर 5 विकेट से जीत लिया। सोनी को मैन ऑफ दा मैच चुना गया। रविवार दोपहर का मैच डी.बी. वारियर लुधियाना तथा दसूहा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच में खेला गया। डी.बी. ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 101 रन बनाये तथा पूरी टीम आउट हो गई। इसके जबाब में दसूहा की टीम ने 11.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना कर यह मैच 8 विकेट से आसानी से जीत लिया।

दसूहा के दीपक को मैन ऑफ दा मैच चुना गया। इस अवसर पर कमेटी सदस्य भगत राम, चंदण कौर, चमन लाल, प्रवीण, राजकुमार, तम्मना, एैशवीर तथा अधिकारी सहायक कोच चन्द्रशेखर, फिल्डिंग कोच मदन सिंह डढवाल, सन्नी, अमित मेहता, संदीप चौधरी, रोहित महिराल, गगनदीप, मनमोहन, कर्मवीर,अमृत, विजय, अजय, सिन्हा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here