श्री ब्राह्मण सभा ने नववर्ष पर किया हवन यज्ञ और ध्वजारोहण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा एकता नगर, भगवान परशुराम भवन होशियारपुर गत वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए प्रधान मधुसूदन कालिया की अध्यक्षता में चैत्र मास की चैत्र शुक्ल पक्ष प्रति पदा हिंदू नववर्ष अभिनंदन और वैशाख सक्रांति के शुभ अवसर पर संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करते हुए मुख्य यजमान जगमोहन शर्मा, एडवोकेट अनूप शर्मा और अनुज शर्मा सपरिवार द्वारा अग्निहोत्र करते हुए हवन यज्ञ पंडित गुरुदेव प्रसाद द्वारा संपूर्ण करवाया गया। हिंदू नववर्ष अभिनंदन विक्रमी संवत के उपलक्ष्य में भवन पर ध्वजारोहण कृष्ण कुमार शर्मा ( शर्मा ग्रामोफोन) वालों ने सपरिवार किया और गुरुदेव प्रसाद ने बताया कि इसी मां दुर्गा की उपासना अर्थात चैत्र नवरात्र भी इसी दिन से शुरू होते हैं।

Advertisements

इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था और समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान पंडित मधुसूदन कालिया द्वारा सभी को हिंदू नववर्ष मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया ।

जिसमें संरक्षक हरीश ऐरी ,कमलेश शर्मा,कृष्ण शर्मा, ओंकार नाथ शर्मा,बिंदुसार शुक्ला,वीके भारद्वाज, मनोज दत्ता ,कृष्ण गोपाल मोदगिल, संदीप शर्मा , श्याम सुंदर मोदगिल , रमेश भारद्वाज, अनुराग कालिया,संदीप शर्मा , जितेंद्र शर्मा ,अनिल शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, रविंदर दत्ता, गौरव शर्मा , निपुण शर्मा, पवन शर्मा ,योगेश शर्मा , सतीश कौशल, अशोक शर्मा,राकेश शर्मा ,अरविंद शर्मा , प्रताप शर्मा, राजन शर्मा सुनील शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, विक्रम मेहता, विजय मोदगिल, अश्विनी कालिया , संजीव कालिया, रजिंदर मौदगिल,विनोद शर्मा, राजीव मोदगिल, पुनीत शर्मा, दीपक शर्मा और लेडीस विंग की प्रधान सुप्रिया ऐरी , काउंसलर आशा दत्ता ,प्रीति शर्मा, शैली शर्मा, अनीता दत्ता, राकेश शर्मा, रेनू शर्मा, मंजू कालिया, पूजा शर्मा, ममता कालिया,सीमा शर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योति शर्मा, रेणुका शर्मा आदि अन्य ब्राह्मण रतन सभा में मौजूद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here