धार्मिक स्थान पर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अधिकारी पर हो कार्रवाई: विकास सहदेव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीती रात 21 अप्रैल को मोहल्ला कमालपुर होशियारपुर में स्वामी केश्वानंद गौशाला संकीर्तन मंडल की तरफ से अष्टमी के अवसर पर माता रानी का कीर्तन किया जा रहा था कि करीब रात्रि 8 बजे से पहले समाप्त कर दिया गया और कीर्तन में केवल परिवार के सदस्य ही माता रानी की ज्योति जलाकर माता का गुणगान कर रहे थे कि करीब 8 बजे होशियारपुर पुलिस अपने पूरे दल-बल के साथ घर में आई और मौके के अधिकारी ने माता के भवन और ज्योति की तरफ हाथ करके कहा कि “इह की गंद पाया” जिस पर मौके पर मौजूद विकास सहदेव राजा संचालक स्वामी केश्वानंद गौशाला ने एतराज जताया। जिस पर उक्त अधिकारी ने उन्हें घर की महिलाओं के सामने मामला दर्ज करने और गाड़ी में डालने की धमकी दे डाली।

Advertisements

राजा ने कहा कि वो किसी भी कार्रवाई का सामना करने को तैयार है, लेकिन वो अपने धर्म और माता रानी की ज्योति के बारे में अपशब्द बरदाश्त नहीं करेंगे। मौके पर मौजूद आला अफसरों ने बहुत धैर्य और प्यार से मौके की नजाकत को संभाला और विकास सहदेव को एवं उनके परिवार को वहां से भेज दिया। विकास सहदेव ने कहा कि वो कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन को सहयोग देने के लिए तैयार है, लेकिन पुलिस प्रशासन को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अफसरों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए चाहे वो किसी भी धर्म से संबंधित हों। विकास सहदेव ने उच्चधिकारियों से मांग की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here