गेहूँ की ख़रीद प्रक्रिया दौरान अब तक जालंधर में 400 करोड़ से ज़्यादा की किसानों को हुई अदायगी

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर जिले में गेहूँ की ख़रीद प्रक्रिया के सीजन दौरान डायरेक्ट बैनीफिट ट्रांसफर योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रुपए की अदायगी किसानों को की जा चुकी है।

Advertisements

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर नरिन्दर सिंह ने बताया कि ज़िले की अनाज मंडियों में ‘अनाज ख़रीद पोर्टल ’ अधीन ज़िले के किसानों को रजिस्टर करने के लिए दाना मंडियों में विशेष कैंप लगाए गए है, जिसका लाभपातरियों को बड़े स्तर पर लाभ हो रहा है।

ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर ने कहा कि सभी ख़रीद एजेंसियों को 48 घंटों के अंदर किसानों को ख़रीदी गेहूँ की अदायगी करने के लिए पाबंद बनाया गया है। उन्होनें कहा कि 400.52 करोड़ रुपए से ज़्यादा की अदायगी किसानों को की जा चुकी है और बाकी रहती अदायगी जल्द से जल्द की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि कल तक ज़िले भर की अनाज मंडियों में 3,58, 888 मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है, जिसमें से 357110 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद की जा चुकी है। उन्होनें बताया कि पनगरेन की तरफ से 60499 मीट्रिक टन, मारकफ़ैड की तरफ से 97879, पनसप की तरफ से 77691, पीएसडब्लयूसी की तरफ से 46125, एफ.सी.आई की तरफ से 32241 और डी.सी.पी. की तरफ से 40725 मीट्रिक टन गेहूँ की ख़रीद की गई है। उन्होनें बताया कि अब तक मंडियों में से 64 फीसद ख़रीदी गेहूँ की उठवाई को यकीनी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here