गांव छंगियाल में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव छंगियाल में सिवल सरजन होशियारपुर डा.रणजीत सिंह घोतड़ा के दिशा-निर्देशों पर डा. एसपी सिंह, एसएमओ पीएचसी मंड भंडेर की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी ने आए हुए सभी लोगों को बताया कि मलेरिया से बचने के लिए अपने घरोंं के आस-पास पानी जमा न होने दें क्योंकि पानी जमा होने से गंदगी फैलती है और गंदगी फैलने से मच्छर पैदा होता है जिस कारण मलेरिया बनता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया जहरीले मच्छर के काटने से पैदा होता है।

Advertisements

यह मच्छर साफ खड़े पानी में पैदा होता है। उन्होंने बताया कि यह जहरीला मच्छर रात और सुबह के वक्त काटता है। उन्होंने मलेरिया बुखार के लक्षणों संंबंधी भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया बुखार से ठंड, तेज़ बुखार, सिरदर्द, थकावट, कमजोरी महिसूस आदि होती है। इससे बचाव के लिए अपने आस-पास पानी न खड़ा होने दें। उन्होंने कूलर, फ्रिज को समय-समय पर साफ करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें। सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छर भगाने वाली मशीनों का प्रयोग करें। बुखार होने की सूरत में पास के डाक्टर से संपर्क करें। इस मौके पर हरकीरत सिंह सीएचओ, कमलेश देवी एएनएम, सरपंच नीलम कुमारी, आशा वर्कर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here