सैंटर हैड टीचर तंगोशाह नंद लाल की सेवा पूरी होने पर विदाई समारोह का आयोजन

पठानकोट 01 मई: सैंटर हैड टीचर तंगोशाह नंद लाल की आज 33 साल की अध्यापन सेवा पूरी होने पर कलस्टर तंगोशाह के समूह अध्यापकों की तरफ से विदाई समारोह का आयोजन सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल तंगोशाह में किया गया। जिस में उन की धर्म पत्नी रानी, बेटा पवन सरंगल, शामो देवी, मनजीत कौर, बिशन, हंस राज, पूर्व बीपीईओ किशोर चंद, कार्यकारी बीपीईओ पठानकोट -1 तिलक राज, हैड टीचर बिशन सिंह, हैड टीचर राकेश सैनी, राजेश कुमार, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, सीएमटी बिसंबर दास, सीएमटी राज कुमार ने विशेष तौर और शिरकत की। बहुत ही सादे और प्रभावशाली समारोह दौरान जहां कलस्टर के समूह अध्यापकों ने सैंटर हैड टीचर नंद लाल को तोहफ़े और विशेष सम्मान दे कर सम्मानित किया।

Advertisements

इस दौरान पूर्व बीपीईओ किशोर चंद, कार्यकारी बीपीईओ तिलक राज, हैड टीचर बिशन सिंह, हैड टीचर राकेश कुमार, शशी गिल ने सैंटर हैड टीचर नंद लाल की तरफ से निभाई अध्यापन सेवा और रौशनी पाई और उन की तरफ से निभाईं गई सेवाओं की भरपूर श्लाघा की। समारोह दौरान जहां सैंटर हैड टीचर नंद लाल ने आए हुए समूह अध्यापकों और उन की तरफ से दिए विशेष सम्मान के लिए धन्यवाद किया। वहां ही उन्होंने कलस्टर तंगोशाह के समूह अध्यापकों को विद्या के क्षेत्र में दिए बहुमुल्य सहयोग को भविष्य में भी जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस मौके स्कूल के साथ वायदा किया क्या वह जरूरतमंद विद्यार्थियों को वर्दियां ले कर देंगे और हर वर्ष अपना जन्म दिन इस स्कूल में मनाया करेंगे, इसके साथ ही वह हर समय सैंटर के समूह अध्यापकों के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान स्टेज सचिव की भूमिका मास्टर राजेश कुमार ने बखूबी निभाई। इस मौके और शिव दयाल, कंवलदीप सिंह, सुनीत कुमार, सुरजीत कुमार, पूनम हंस, मोहनी, निरमलजीत कौर, सुखप्रीत कौर, आदि अध्यापक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here