कोविड-19: जिले में आज लैवल दो के 35 व लैवल तीन के 10 बैड खाली: अपनीत रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के छह अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें जिला अस्पताल होशियारपुर सहित पांच प्राइवेट अस्पताल शामिल है। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में लैवल दो व लैवल की तीन सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने अस्पतालों में खाली बैडों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को इन अस्पतालों में लैवल दो के 35 व लैवल तीन के 10 बैड खाली है। जिनमें से जिला अस्पताल होशियारपुर केलैवल दो के 13 व लैवल तीन के 7 बैड, आई.वी.वाई. अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो के 6 व लैवल तीन का 5 बैड, रवजोत अस्पताल होशियारपुर में लैवल तीन का 1 बैड, आई.वी.वाई. अस्पताल होशिययारपुर में लैवल दो 7 व लैवल तीन के 2, अमन अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो के 5 बैड व लैवल तीन का 1 बैड, पी.आर.के.एम मार्डन अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो 4 बैड व लैवल तीन का 1 और शिवम अस्पताल होशियारपुर में लैवल दो के 13 बैड खाली हैं।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन अस्पतालों में बैडों की खाली संख्या संबंधी रोजाना जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज, ट्वीटर पर जानकारी सांझी की जाती है ताकि लोगों को पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय कोविड मरीजों केइलाज के लिए लैवल दो के 173 बैड व लैवल तीन के 25 बैड मौजूद है और रोजाना खाली बैडों की संख्या में बारे में जिला वासियों को अवगत करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन  सभी अस्पतालों में कोविड उपचार संबंधी सभी सुविधाएं मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here