सरकारी स्कूलों ने लगाई प्राईवेट स्कूलों को सेंध प्राईवेट स्कूलों से हट कर 4015 बच्चे सरकारी स्कूलों में हुए दाख़िल

पठानकोट(द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के योग्य नेतृत्व में आरंभ की ‘ईच वन बरिंग वन’मुहिम को ज़िला पठानकोट में सफलता मिलने से सरकारी स्कूल प्राईवेट स्कूलों में विद्यार्थियों के दाख़िलों को सेंध लगाने में कामयाब हुए हैं। ज़िला पठानकोट के अंदर मौजूदा सैशन दौरान अब तक 4015 विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों को अलविदा कह कर सरकारी स्कूलों में दाख़िल हो चुके हैं। पिछले सैशन दौरान सरकारी स्कूलों के दाख़िलों में 15% वृद्धि रिकार्ड की गया थी और इस सैशन दौरान अध्यापकों के लिए मुख्य चुनौती पिछले साल की वृद्धि को कायम रखना था, परंतु अध्यापकों की मेहनत की वजह से इस सैशन में पिछले सैशन के मुकाबले 4015 बच्चे ज़्यादा दाख़िल हो चुके हैं। इस संबंधी जानकारी देते ज़िला शिक्षा अफ़सर (सै.शि) जसवंत सिंह और ज़िला शिक्षा अफ़सर (एलिमेंट्री) बलदेव राज व उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर बहुत ही उत्तम हो चुका है। जिस कारण अभिभावक अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में से हटा कर सरकारी स्कूलों में दाख़िल करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां सरपंचों, पंचों और एम.सीज़ की तरफ से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाख़िल करवाने का सिलसिला जारी है, वहां सरकारी अध्यापकों की तरफ से भी अपने बच्चों को बड़े स्तर पर सरकारी स्कूलों में दाख़िल करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में दाख़िला मुहिम को गति देने के लिए शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से भी लगातार पठानकोट के अलग अलग स्कूलों का दौरा करके स्कूल मुखियों को उत्साहित किया जा रहा है और ज़िला इनरोलमैंट बूस्टर टीमों की तरफ से भी रोजाना स्कूलों के प्रेणादायक दौरे किये जा रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से नये दाख़िलों के लिए अलग अलग माध्यम से काबिले तारीफ़ प्रचार किया जा रहा है। कोविड -19 के चलते स्कूल प्रमुखों की तरफ से वीडियो कान्फ़्रेंस द्वारा बच्चो के अभिभावकों के साथ संपर्क साधने, अध्यापकों की तरफ से घर घर डिजिटल विधियों द्वारों प्रचार और दाख़िला एप बना कर सरकारी स्कूलों में बच्चो का आन -लाईन दाख़िला किया जा रहा है।   ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर बलकार अत्तरी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के प्रमुखों और अध्यापकों की तरफ से सरकारी स्कूलों में दाख़िला बढ़ाने और सरकारी स्कूलों की प्राप्तियां सामाजिक भाईचारे तक पहुंचाने के लिए रेडियो के द्वारा प्रचार किया जा रहा है और हर शनीवार और रविवार दूरदर्शन पर नवीयां पैड़ा के  प्रोग्रामम में सरकारी स्कूलों के बच्चों की तरफ से सुंदर पेशकारी की जा रही हैं। इस के साथ साथ पंपलेट, ई -प्रौस्पैक्टस, नुक्कड़ नाटक, स्कूल और जिले की तरफ से सरकारी स्कूलों की प्राप्तियों के फ्लैक्स, धार्मिक स्थानों में प्रचार, बस स्टैंडों पर अनाउंसमैंट और आन -लाईन वीडियो कान्फ़्रेंस आदि साधनों द्वारा सामाजिक भाईचारे तक पहुंच बनाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here