रेलवे मंडी स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया मदर्स-डे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा की योग्य अगुवाई में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन “मदर्स डे” मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कार्ड मेकिंग व पोस्ट मेकिंग की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें करीब 1208 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आर्ट एडं क्राफ्ट अध्यापिका तरनप्रीत कौर की देख-रेख में विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर कार्ड और पोस्टर बनाए।

Advertisements

इसमें विद्यार्थियों जैसे गुरकमल कौर, तनिशा, पलक शर्मा और कई अन्य विद्यार्थियों ने अपने कक्षा इंचार्ज सुमन लता, रजनी नाहर, पंकज दियोल और मनदीप कौर की देख-रेख में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कुछ विद्यार्थियों ने मदर्स डे मौके डांस भी किया। जिसमें नीतिका कलसी और प्रिया कौर ने हिस्सा लिया। मदर्स डे के मौके पर ललिता अरोड़ा ने ऑनलाइन विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए बताया कि मां रब का दूसरा रूप होती है और मां की पूजा ही रब की पूजा होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here