शहीद सुखदेव जी का नाम हमेशा वीर जवानों की श्रेणी में लिया जाता रहा है और आगे भी लिया जाता रहेगा: कुलदीप धामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अध्यक्षता में शहीद सुखदेव सिंह जी के जन्मदिन पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी ने शहीद सुखदेव सिंह जी को श्रद्धा भाव से याद किया गया। इस मौके पर कुलदीप धामी ने कहा कि शहीद सुखदेव का नाम हमेशा वीर जवानों की श्रेणी में लिया जाता रहा है और आगे भी लिया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस क्रांतिकारी के बारे में जब भी बात होती हैं आंखों में गर्व के आंसू छलक जाते हैं और धन्य है ये भारत धरती जिसने इस महान सपूत को जन्म दिया। दो अन्य क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह और राजगुरु के साथ उनका नाम जोड़ा जाता है।

Advertisements

ये तीनों ही देशभक्त क्रांतिकारी आपस में अच्छे मित्र और देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर कर देने वालों में से थे। धामी ने कहा कि शहीद सुखदेव जी ने क्रांतिकारी रूप लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिये धरा और इस कारण वो भगत सिंह और राजगुरु के साथ आंदोलन में कूद पड़े थे। उन्होंने कहा कि शहीद सुखदेव जी हमेशा ही उनके दिलों में जिंदा रहेंगे। इस अवसर पर निर्मल सिंह, मनीष सिंह, नारायण सिंह, नरेश कुमार, सुखविंदर सिंह, लाडी कोतरा, मनी सिधु, राम प्रसाद, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here