डा. हेडगेवार स्मारक समिति कोरोना की रोकथाम में निभा रही है अहम भूमिका: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मानवता की सेवा के लिए तत्पर डा. हेडगेवार स्मारक समिति के सभी सदस्य कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं। इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि समिति की हर तरह से जी जान से मदद करें। उपरोक्त शब्द राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं संस्था भारत गौरव के चेयरमैन विजय सांपला ने डा़ हेडगेवार स्मारक समिति को 50 आक्सीमीटर भेंट करने के अवसर पर कहे। विजय सांपला ने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां बड़ी हैं, पर इन चुनौतियों पर विजय पाना असंभव नहीं है।

Advertisements

उन्होने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए स्मर्थवान लोगों को ऐसी सोसायटियों व समितियों की सहायता करनी चाहिए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय सूद ने कहा कि समिति लोगों की बहूमूल्य जिंदगियां बचाने के लिए प्रयासरत है और इस के लिए निरंतर कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर विजय सांपला ने समिति को 50 ओक्सीमीटर भी भेंट किए। इस मौके पर भारत गौरव महिला विंग की अध्यक्ष नीति तलवाड़, भारत गौरव अनूसूुचत जाति विंग के अध्यक्ष डी़ एस. बागी, यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ एवं डा़ हेडगेवार स्मारक समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here