उच्च जोखिम वाली आबादी को हाइपरटेंशन और डायबटीज़ के घातक प्रभावों संबंधी जानकारी देने के लिए जागरूकता मुहिम शुरू

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हाईपरटेंशन दिवस’ के मौके पर पंजाब सरकार ने उच्च जोखिम वाली आबादी को हाईपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) और डायबटीज़ जैसे सह-रोगों के घातक प्रभाव संबंधी जानकारी देने के लिए जागरूकता मुहिम की शुरुआत की है।ग़ैर-संचारी रोगों से बचने के उपायों और जीवन शैली संबंधी जानकारी देने के लिए टेबल कैलेंडर जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि कोविड के मरीजों की उच्च मृत्यु दर को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हाईपरटेंशन, डायबटीज़, दिल संबंधी बीमारियों और स्ट्रोक आदि के बुरे प्रभावों से जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया है क्योंकि सह रोगों वाले मरीजों के लिए कोविड घातक सिद्ध हुआ है जिनको गंभीर हालत में अस्पताल में दाखि़ल होना पड़ता है।श्री सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार पहले ही उन मरीजों को मुफ़्त इलाज मुहैया करवा चुकी है, जो ग़ैर-संचारी रोगों से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि हाईपरटेंशन एन.पी.सी.डी.सी.एस. प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा है और यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि बहुत से लोगों को इस बात का पता ही नहीं होता कि वे हाईपरटैनशन के शिकार हैं।

Advertisements

इसलिए इसको साइलेंट किलर भी कहा जाता है। राज्य की तरफ से चलाया इंडिया हाईपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव (आई.एच.सी.आई.) प्रोग्राम पहले से ही दस जिलों में चल रहा है और इसके अच्छे नतीजे प्राप्त हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी पूरे राज्य को बहुत तेज़ी से अपनी लपेट में ले रही है और वह लोग जो कैंसर, शूगर, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक से पीड़ित हैं इससे और भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरेक्टर डॉ. जी.बी. सिंह ने बताया कि 17 मई को विश्व हाईपरटेंशन दिवस सभी देशों द्वारा आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। इससे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों (ए.एन.एम.एस. और आशा वर्कर) की तरफ से राज्यभर में स्वास्थ्य संबंधी संदेश “चिट्ठी के रूप में घर घर पहुँचाए गए थे।डॉ. जी.बी. सिंह ने बताया कि इस साल स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और कोविड के नियंत्रण के लिए रेडियो/ऑडियो के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी संदेश भेजने के लिए मुहिम आरंभ की गई है। डॉ. सन्दीप सिंह, स्टेट प्रोग्राम अफ़सर एन.पी.सी.डी.सी.एस. पंजाब ने कहा कि आशा वर्करों के द्वारा हाईपरटेंशन और डायबटीज़ के मरीजों को घर घर दवाएँ मुहैया करवाई जा रही हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here