नगर निगम टीम ने लोगों को सूखे व गीले कचरे के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम की टीम ने बीरबल नगर के प्रधान अशोक सूद हैप्पी से उनके निवास स्थान पर बैठक की गई। इस मौके पर निगम की तरफ से मोहल्ला निवासियों को यह समझाया गया कि हमें सूखा कूड़ा, तथा गीला कचरा दोनों को अलग-अलग लिफाफों में रखना चाहिए, हरी पत्तेदार सब्जियों के छिलके फलों के छिलके अलग से रखने चाहिए, प्लास्टिक की बोतलें आदि भी अलग-अलग ही फेंकनी चाहिए, इसमें हमारे मोहल्ले की इंचार्ज जसविंदर कौर व ज्योति वालिया ने बताया कि हमें प्लास्टिक के लिफाफों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए तथा सब्जी खरीदने के लिए घर से कपड़े के थैले लेकर जाना चाहिए।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान अशोक सूद हैप्पी ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि इनकी यह सभी बातों का भविष्य में पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कालोनी के मालियों तथा सफाई कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए कि कालोनी को हरा भरा व साफ सुथरा रखा जाएगा तथा यह स्वच्छ भारत अभियान को पूरा सफल बनाएंगे। इस अवसर पर सरोज अग्रवाल, रश्मि सूद, कविता भल्ला, संगीता अग्रवाल, पूजा भल्ला, नेहा अग्रवाल, अनुजा पुरी, दीपिका राणा, रंजना कैथ, पूनम महेश्वरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here