कोविड-19 संबंधित आईईसी एवं टैस्टिंग प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु सीएससी अकादमी ने दी वाहन सेवाएं

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। कोविड-19 महामारी से जंग में सरकार व प्रशासन का सहयोग करने के लिए निजी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। सीएससी (सर्व सेवा केंद्र) अकादमी हमीरपुर की ओर से कोविड-19 संबंधी आईईसी एवं टेस्टिंग प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए एक वाहन आज यहां जिला रेडक्रास सोसायटी की अध्यक्ष एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया। इस अवसर पर देबश्वेता बनिक ने कहा कि स्किल इंडिया के क्षेत्र में कार्य कर रही सीएससी अकादमी का यह वाहन सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण (आईईसी) गतिविधियों के लिए उपयोगी रहेगा। वहीं इसे सेम्पल टेस्टिंग कियोस्क में भी रूपांतरित किया जा सकता है। ऐसे में सेंपल टेस्टिंग गतिविधियों में भी बखूबी इसका उपयोग किया जा सकेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से यह वाहन आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर को सौंप दिया गया है। उन्होंने सीएससी अकादमी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अकादमी के संचालकों ने काफी नवोन्मेषी सोच के साथ इस वाहन को आईईसी गतिविधियों के साथ-साथ सेंपल टेस्टिंग में प्रयोग करने लायक बनाया है। साथ ही कोविड-19 महामारी के नियंत्रण में अपनी सेवाएं प्रदान करने की पहल की है। उनका यह प्रयास जिला में आईईसी गतिविधियों एवं सेंपल टेस्टिंग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने अकादमी संचालकों का इसके लिए आभार भी जताया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. अग्निहोत्री, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव लवकेश शर्मा, सीएससी हिमाचल एवं जम्मू के क्लस्टर मैनेजर लक्की पुरी सहित द हमीरपुर एचपी सीएससी एसपीवी वीएलई सहकारी समिति, कैहरवीं चौक के सचिव राजेश कुमार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here