आबकारी और कर विभाग एवं वाणिज्य विभाग में 168 पद भरने के लिए विज्ञापन जारीः रमन बहल

चंडीगढ़, 20 मईः अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, पंजाब द्वारा आबकारी और कर विभाग में आबकारी और कर इंस्पेक्टरों और औद्योगिक विभाग में उच्च औद्योगिक उन्नती अफ़सर और ब्लॉक स्तर प्रसार अफ़सर के 168 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यह जानकारी आज यहाँ अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन श्री रमन बहल ने दी है।श्री बहल ने बताया कि अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब ने आबकारी और कर विभाग में आबकारी और कर इंस्पेक्टरों के 51 पद और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में उच्च औद्योगिक उन्नती अफ़सर के 56 पद और ब्लॉक स्तर प्रसार अफ़सर के 61 पद समेत, कुल 168 पद भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया।

Advertisements

इन पदों के लिए तारीख़ 21 मई से 15 जून तक 2021 तक अप्लाई किया जा सकता है। फीस भरने के लिए आखिरी तारीख़ 18 जून रखी गई है।श्री बहल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग में सुपरवाइज़र के 112 पदों के लिए भी जल्द ही विज्ञापन जारी करके आवेदनों की माँग की जायेगी।

इन सभी भर्तीयों के लिए माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता की नीति पर अमल करते हुए बोर्ड द्वारा भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडीयोग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जायेगा और भर्ती केवल मेरिट के आधार पर ही की जायेगी।श्री बहल ने समूह संभावी उम्मीदवारों से अपील की कि वह इन नौकरियों के लिए अच्छी तरह तैयारी करें जिससे उनको सफलता मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here