मिशन फतेह 2.0 के तहत 17.7 लाख आबादी वाले 6.3 लाख परिवारों का किया सर्वेक्षण: बलबीर सिद्धू

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा पिछले दो दिनों के दौरान मिशन फतेह-2.0 के अंतर्गत गाँवों को कोरोना मुक्त बनाने सम्बन्धी चलाई मुहिम में आशा (मान्यता प्राप्त सोशल हैल्थ एक्टिविस्ट) वर्करों के द्वारा 6.3 लाख परिवारों का सर्वेक्षण करवाया गया जिसमें 17.7 लोगों को कवर किया गया। एक प्रैस बयान के द्वारा यह जानकारी देते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन व्यक्तियों में से 631 कोविड-19 पाजेटिव पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में पाजिटिविटी दर में हैरानीजनक विस्तार दर्ज किया गया है, इस कारण पंजाब सरकार ने मिशन फतेह 2.0 (कोरोना मुक्त गाँव अभ्यान) की शुरुआत की है जिससे घातक वायरस को फैलने से रोका जा सके और यकीनी तौर पर गाँवों को कोविड मुक्त बनाया जा सकेे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि घरेलू एकांतवास वाले सभी 617 मरीजों को कोरोना फतेह किटें दी गई हैं जबकि 17 मरीजों को एल-2/एल- 3 सुविधाओं वाले अस्पतालों में रैफर किया गया है।

Advertisements

स. सिद्धू ने बताया कि इन गर्भवती महिलाओं की सी.एच.ओज द्वारा बाकायदा निगरानी की जा रही है और प्रोटोकोल के अनुसार इलाज मुहैया करावाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पंजाब में 126 गर्भवती महिलाएं कोरोना पाजिटिव पायी गयी हैं। अप्रैल 2021 में कोविड के कारण 6 गर्भवती महिलाओं ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि समूह कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत ब्लाक स्तर और राज्य हैडक्वाटर में सम्बन्धित सीनियर मैडीकल अफसर को कोविड -19 गर्भवती महिलाओं के मामलों की रिपोर्ट पेश करें। मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं के पारिवारिक मैंबर के पाजिटिव होने सम्बन्धी रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है। इसके इलावा उच्च जोखिम वाले समूहों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिस में हाईपरटैनशन और शुगर के मरीज शामिल हैं। मिशन फतेह -2.0 के बारे और जानकारी देते हुये मंत्री ने बताया कि आशा वर्करों की तरफ से हरेक गाँव में घर-घर जाकर बुखार, खाँसी और साँस लेने में तकलीफ जैसे कोविड के लक्षणों की जांच सम्बन्धी सर्वेक्षण किया जा रहा है। आशा वर्करों की तरफ से शक्की व्यक्ति की जानकारी तुरंत सी.एच.ओ और एस.एम.ओ. को दी जा रही है जिससे शक्की व्यक्ति का तुरंत कोविड टैस्ट किया जा सके और मरीज को प्रोटोकोल के अनुसार अपेक्षित इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्राईमरी हैल्थ सैंटर (पी.एच.सी.), तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्र (एच.डब्ल्यू.सी.) और सब-सैंटरों को इस सर्वेक्षण के लिए जरूरी वस्तुएँ जैसे रैपिड एंटीजेन किट, मिशन फतेह किट, जरूरी दवाएँ, पीपीइ किट, पल्स आक्सीमीटर, डिजिटल थर्माेमीटर, सैनीटाईजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ी तोड़ने के लिए यह सर्वेक्षण 15 दिनों में पूरा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here