गांव फुगलाना में लगाया गया कोरोना वैक्सीन कैंप, लोगों ने उठाया लाभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए एसएसपी नवजोत सिंह माहल के मार्गदर्शन डीएसपी अमरनाथ तथा गुरप्रीत सिंह के साथ थाना मेहटीयाना के प्रभारी देसराज एएसआई सुरेंद्र सिंह ने स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर रजनीश गुलियानी व कमल खोसला के साथ गांव फुगलाना में जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर डीएसपी अमरनाथ तथा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस इस समय की सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका प्रसार केवल इसलिए हुआ क्योंकि कुछ लोगों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना करनी शुरू कर दी थी, अगर हमने सजगता बरती होती तो वायरस को शुरू में ही काबू कर लिया जाता। उन्होंने लोगों से कहा कि वह वायरस की जांच जरूर करवाएं तथा टीकाकरण करवाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जब तक हम सभी लोग सतर्क नहीं होंगे तब तक वायरस पर काबू पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव गांव कैंप लगाकर टीकाकरण कर रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग अंधविश्वास के चलते टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब तक गांव के सभी लोगों को टीका नहीं लग जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठ सकते। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी हम घर से बाहर जाए अथवा घर वापस आए जो हम अपने हाथों को साबुन से साफ जरूर करें अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग करें, इसके अलावा मुंह पर मास्क जरूर डालें। बाहर निकलते समय शरीर की दूरी का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ दिन ऐसा करने में सफल रहे तो जल्द ही इस वायरस पर काबू पा लिया जाएगा। स्पैशल ड्यूटी ऑफिसर रजनीश गुलियानी ,बलबीर कुमार तथा कमल खोसला ने कहा कि प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई टीम इस लिए गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है ताकि उनके जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। जो लोग यह कहते हैं कि वायरस कुछ नहीं है वह एक बार उन लोगों से जरूर मिले जिनके परिवार का कोई सदस्य इस संक्रमण का शिकार हुआ हो। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते हमने बचाव के तरीके ना बनाएं तो फिर हमारे लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here