आर्मी ग्राउंड टांडा में बच्चों को दी जाएगी हॉकी की सिखलाई, कमेटी की ओर से उद्दम शुरू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। आर्मी ग्राउंड विकास कमेटी की ओर से टांडा में बच्चों को हॉकी की सिखलाई देने के लिए उद्दम शुरू किए गए हैं। आर्मी अधिकारियों के दिशा निर्देशों अधीन आर्मी ग्राउंड में लगे कमेटी सदस्यों विकास बहल, तजिंदर सिंह ढिल्लों, प्रीतम सिंह, बलराज सिंह, पाल सिंह व बलराम सैनी इत्यादि की देखरेख में हॉकी अकैडमी की शुरुयात की गई है जिसमें भारतीय फ़ौज में सेवामुक्त हुए राष्ट्रीय स्तर के कोच तरलोक सिंह बच्चों को हॉकी की शिक्षा देंगे।

Advertisements

अकादमी के पहले बैच को उतशाहित करने पहुंचे नगर कौंसिल टांडा के प्रधान गुरसेवक मार्शल ने कमेटी के इस उद्दम की शालाघा करते हुए कहा कि बच्चों को खेलों की तरफ उतशाहित करना समय की मुख्य जरुरत है। इस मौके उन्होंने इस मिशन में सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मौके बाबू रूप लाल, वरिंद्र पुंज, सुखनिंदर सिंह कलोटी, विक्की कलोटी व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here