सफाई सेवकों व अन्य कर्मियों को मास्क और सैनेटाइजर की कमी नहीं आने दी जाएगी: मेयर सुरिंदर कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई सेवक समाज को तंदरुस्त रखने में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी के तौर पर काम करते हैं तथा इनकी सेहत का ध्यान रखना भी हमारा फर्ज बनता है। क्योंकि, यह दिन रात मेहनत करके हमें साफ सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए अपनी जान जोखिम डालकर सफाई कार्य करते हैं। इनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए कोविड की इस महामारी में इन्हें मास्क एवं सैनेटाइजर की कमी पेश नहीं आने दी जाएगी।

Advertisements

यह शब्द मेयर सुरिंदर कुमार ने सफाई सेवकों व अन्य कर्मियों को मास्क एवं सैनेटाइजर भेंट करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जनता को कोरोना से बचाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है तथा मिशन फतेह-2 की शुरुआत करते हुए पंजाब सरकार इस कार्य में लगे कर्मियों की सेहत का भी ध्यान रख रही है। इसके चलते उन्हें कोरोना वारयर्स का भी नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर शहर को साफ रखने में सफाई सेवकों का अहम योगदान है तथा हमें इनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वातावरण स्वच्छ एवं साफ सुथरा होगा तो ही हम सभी सेहतमंद जीवन जी सकेंगे।

इस मौके पर उन्होंने सफाई सेवकों को फिर से आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा वे अपना कर्तव्य इसी प्रकार पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते रहें। इस अवसर पर डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर राकेश मरवाहा, सेनेटरी इंस्पैक्टर संजीव कुमार व जनक राज, सफाई कर्मचारी कमिशनर आयोग लोकसभा हलका होशियारपुर के इंचार्ज कमल भट्टी, सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान राजा हंस, उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार लड्डू, चेयरमैन सन्नी लाहोरिया तथा सुपरवाइजर सन्नी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here