सत्ता पक्ष वाले कोरोना की गाइडलाइन से बेपरवाह: अनिल वशिष्ट

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए हर हफ़्ते ज़िला प्रशासन के माध्यम से अपनी गाइडलाइन आम जनता तक पहुँचाती रहती है। आज दातारपुर के नजदीक झीर दा खूह में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल वसिष्ठ ने उक्त चर्चा करते हुए कहा कि लोग उसका पालन भी करते हैं। उन्होंने कहा अगर दुकानों का समय शाम 5 बजे तक है तो पुलिस 5 बजे बाज़ारों में गश्त लगाना शुरू कर देती है और समय समय पर बैंकों में जा कर लोगों को 2 गज़ की दूरी रखने के लिए जागरुक करती है। 

Advertisements

अनिल वसिष्ठ ने कहा एक तरफ़ सारा प्रशासन इस महामारी से बचाने के लिए अपना काम ईमानदारी से मेहनत के साथ कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ जो सत्ता पक्ष वाले चुने हुए नेता हैं वो इन गाइडलाइन की बिल्कुल परवाह ना करते हुए गलियों नालियों के उद्घाघटनों में जनता को बुला कर इस महामारी को न्योता दे रहे हैं ।उन्होंने कहा क्या सत्ता पक्ष के लिए क़ानून को माननें से कोई स्पेशल छूट दी गयी है। अगर प्रशासन ने इस पर सख़्ती से रोक ना लगाई तो हर कोई राजनीतिक पार्टी इसी तरह इक्कठ करना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा इस बुरे दौर में सभी को इस भयंकर बीमारी से लोगो को बचाने के लिए जनजागरण करना चाहिए परन्तु सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों को इस बात की चिंता नहीं है जो चिंता का सबब है। उन्होंने कहा सभी लोग मास्क पहने शारीरिक दूरी का पालन करें हाथों को बार-बार धोएं और घर पर ही रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here