सरकार ने जल्द मांगे न मानी तो संघर्ष करेंगे और तेज: सफाई कर्मचारी यूनियन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समूह नगर निगम के मुलाज़मों ने 23वें दिन हड़ताल व धरना दिया, जिसकी प्रधानगी सफाई कर्मचारी युनियन के प्रधान कर्णजोत आदिया ने की। जिस में समूह आऊटसोर्सिस तथा रैगुलर कर्मचारियों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर ट्यूबवैल आप्रेटर यूनियन के प्रधान दिलीप कुमार ने अपने विचार प्रकट करते हुये मुलाज़मों की अलग-अलग मांगों के बारे में अवगत् करवाया जिसमें विशेष मांग सभी आऊटसोर्सिस मुलाज़मों को पक्का करना /डी.ए. की किश्तें जल्द से जल्द जारी करना, तनख्वाह कमिशन की रिपोर्ट 1 जनवरी 2016 से लागू की जाये, साथ ही साथ बाकी बनती मांगों पर भी ध्यान दिया जाये। अगर सरकार  इन मांगो को मानने में देरी या आनाकानी करती है तो इस संघर्ष को और तेज़ किया जायेगा जिसकी जि़म्मेदारी सरकार तथा प्रशासन की होगी। 

Advertisements

इस अवसर पर रविन्द्र कुमार (काका), जै पाल, अश्विनी कुमार, लड्डू, राजेन्द्र कुमार जिन्द्री, हरविलास, विक्रमजीत बंटी, कैलाश गिल, राकेश कल्याण, रोहित हंस, जसवीर कुमार, चन्द्र शेखर, मोहित सैनी, सोमनाथ, सोनू, नरेश कुमार, बब्बू, विक्रम कुमार विक्की,  गोपाल हंस, मंगी-धनजीत बद्धन, अजय कुमार, नाथ राम पहलवान, संजू राम, बलविन्द्र लक्की, विनोद कुमार (नीटू), देवराज बडैंच, राजन भट्टी, जैपाल, जोगिन्द्रपाल आदिया, प्रेम कुमार, राजिन्द्र कुमार, कमलेश, अन्नू, सर्बजीत कौर, बीना रानी, शिल्पा सैनी, रानी, मंजू बलराम, सर्बजीत कौर, ऋचा सैनी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here