चौहाल स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर वेबिनार आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एन.एस.एस.के प्रोग्राम अधिकारी अशोक कालिया द्वारा प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा के मार्गदर्शन में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के विद्यार्थियों के साथ एक वैबीनार का आयोजन किया गया । इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर पूनम विरदी, लेक्चरर लवजिंदर सिंह, अंकुर शर्मा तथा अवतार सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए । वेबीनार को संबोधित करते हुए अशोक कालिया ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते हमारे ग्लेशियर लगातार पिघल रहे हैं। जिनके चलते पिछले दिनों हमें दो तूफानों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि धरती का वातावरण पेड़ों की कटाई से पूरी तरह से बदल गया है। पहले जो आसमान में पक्षी दिखाई देते थे वह आज कहीं-कहीं ही दिखाई पड़ते हैं । उन्होंने कहा कि अगर जीव जंतु ही ना बचेंगे तो हमारा अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि हजारों पौधे हर साल लगाए जाते हैं लेकिन उनमें से कितने आगे बढ़ते हैं इस दिशा में हमें काम करना चाहिए। हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी पौधे आगे बढ़ सके । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की कमी के साथ जूझना पड़ा ।

Advertisements

इसका मुख्य कारण पेड़ों की कटाई है। अगर पेड़ ही ना रहे तो हमारा सांस लेना दुश्वार हो जाएगा । उन्होंने बच्चों से अपील की कि वह चाहे एक पौधा लगाएं लेकिन उसकी देखभाल अपने परिवार के सदस्यों की तरह जरूर करें ताकि वह बढ़ बढ़ कर लोगों को छांव के साथ साथ ऑक्सीजन भी प्रदान कर सके । लेक्चरर पूनम विरदी ने कहा कि पर्यावरण की संभाल के लिए हमें अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा। हमें उतना ही खाना लेना चाहिए जितनी हमें जरूरत हो । क्योंकि अधिक खाना लेकर जब हम बेस्ट करते हैं तो इसका मतलब यह है कि हम धरती पर अनावश्यक दबाव डालने का प्रयास कर रहे हैं । आज खादों का प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इसके चलते हमारे शरीर में भी खादो के साइड इफेक्ट नजर आने लगे हैं ।

लेक्चरर लवजिंदर सिंह ने बच्चों को पेड़ पौधों की संभाल के लिए आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया । अंकुर शर्मा तथा अवतार सिंह ने बच्चों को कहा कि वह अपने जन्मदिन अथवा परिवारिक खुशियों के मौके पर एक दूसरे को मिठाई देने के स्थान पर पौधे भेंट करें। इससे एक तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा दूसरा हम जल्द ही अपने इलाके को हरा भरा कर सकेंगे । वेबीनार में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पथीयाल के साइंस ग्रुप के बच्चों ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here