कंडी किरसान यूनियन पंजाब के नंगल टोल प्लाजा के धरने में गायक सुरिंदर लाडी, अशोक पुरी व अन्य हुए शामिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कंडी किरसान यूनियन पंजाब द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रम के अन्तर्गत नंगल टोल प्लाज़ा के धरने पर अशोक पुरी के साथ गायक सुरिंद्र लाडी, संगीतकार अशोक शर्मा, फिल्म निर्देशक नरेश एस. गर्ग, गायिका ताज नगीना, विदेश से आए कलाकार जगदीश, यू.एस.ए. से कलाकार प्रमोटर राम जी विरदी तथा बहुरंग कला मंच के सचिव महेश कुमार तथा अन्य साथियों सहित शामिल हुए। इस अवसर पर किसान संघर्ष की जीत तथा भारत सरकार को सद बुद्धी बख्शने की प्रार्थना के पश्चात सुरिंदर लाडी, ताज नगीना तथा कुलदीप चुम्बर ने किसानों के संघर्ष के लिए किसान साहित्य के गीतों के साथ अपनी हाजऱी लगवाई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि आज का दिन संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा खेती के काले कानूनों की प्रतियों को अग्नि को भेंट करने के लिए जाना जायेगा।

Advertisements

उन्होने यह भी बताया कि कल 6 जून को पंजाब के संताप दिवस को समर्पित सुखमनि साहिब के पाठ तथा अरदास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर किरसान यूनियन पंजाब द्वारा पत्ता पत्ता सिंघां दा वैरी तथा धर्म युद्ध मोर्चा के निर्देशक नरेश एस. गर्ग को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि पंजाब मैं पैदा हुयों को रोज़ नये अभियान। उन्होने संघर्ष कर रहे किसानों को मुबारकबाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here