डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर एस.डी.एम.-2 ने लिया टीकाकरण कैंप का जायज़ा

जालंधर, 6 जून: डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी की अपील पर बढिया रूझान दिखाते हुए अलग -अलग ग़ैर सरकारी संगठनों, मार्केट और व्यापारिक एसोसीएशनों और अन्य योग्य लाभपातरियों की सुविधा के लिए अलग -अलग स्थान पर लगाए जा रहे टीकाकरण कैंपों की लड़ी के अंतर्गत आज कालिया फाउंडेशन की तरफ से सोशल माडल सीनियर सकैंडरी स्कूल मनजीत नगर बबरीक चौक, जालंधर में मुफ़्त टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें करीब 120 लोगों को वैक्सीन की ख़ुराक लगाई गई।

Advertisements

कैंप में विशेष तौर पर पहुँचे एस.डी.एम. -2 हरप्रीत सिंह अटवाल ने टीकाकरण केंद्र में अपनाई जा रही पूरी प्रक्रिया का जायज़ा लिया और वायरस से बचाव के लिए मास्क, सामाजिक दूरी सहित और सुरक्षा सावधानियों की सख़्ती के साथ पालना करने की अपील की।

श्री अटवाल ने फाउंडेशन की तरफ से किये गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लाभपातरियों के टीकाकरण के लिए एन.जी.ओज़ की तरफ से किये जा रहे यत्न प्रंश्नसीय है। एन.डी.ओज़ की तरफ से निभाई जा रही भूमिका को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए उन्होनें अन्य ग़ैर सरकारी संगठनों को भी इस नेक कार्य का हिस्सा बनने का न्योता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here