आबकारी विभाग की तीन जिलों की टीम ने 60 हजार 400 किलो लाहन बरामद

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। आबकारी विभाग की तीन जिलों होशियारपुर, गुरदासपुर तथा कपूरथला की टीम की ओर से सांझे तौर पर गांव के मंड क्षेत्र के गांव सलेमपुर, टाहली, बेगोवाल तथा श्री हरगोबिंदपुर में की छापेमारी दौरान 60 हज़ार 400 किलो लाहन बरामद की है।

Advertisements

आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार आबकारी विभाग के सहायक कमिशनर अवतार सिंह के दिशा निर्देशों अनुसात ईटीओ राज कुमार की अगुवाई में आबकारी विभाग के अफसर इंस्पेक्टर मनोहर लाल होशियारपुर, इंस्पेक्टर मंजीत कौर व इंस्पैक्टर एसएम काहलों, इंस्पेक्टर गुलज़ार महेश, कपूरथला से इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह व ठेकेदार गुरमेल सिंह काला तथा गुरदासपुर व कपूरथला के ठेकेदारों की ओर से सांझे तौर पर होशियारपुर, कपूरथला व गुरदासपुर के मंड क्षेत्र के गांव सलेमपुर, टाहली, बेगोवाल व श्री हरगोबिंदपुर में किए सांझे ऑपरेशन दौरान छापेमारी करके नकली शराब तैयार कर बेचने वाले स्मगलरों की ओर से ज़मीन में दबाकर रखी 60 हज़ार 400 किलो लाहन, 30 तरपालें, दो ड्रम व ए हैंडपंप समेत नकली शराब बनाने का सामान भी बरामद किया। विभाग की ओर से बरामद की लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया। इस मौके आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर तरलोचन सिंह ने बताया कि अवैध शराब तैयार करके बेचने वाले स्मगलरों पर काबू पाने के लिए विभाग की ओर से मंड ईलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here