आगामी विधानसभा चुनावों में अकाली-बसपा गठबंधन का कांग्रेस पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: एडवोकेट पंकज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा मनोनीत श्री गुरु रविदास मैमोरियल फाउंडेशन के सदस्य तथा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के को-चेयरमैन पंकज कृपाल एडवोकेट ने पोसी गांव में बैठक को संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब में आगामी विधान सभा चुनावों के लिए हुए अकाली-बसपा गठबंधन का कांग्रेस पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन मौका परस्ती का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि अकाली-बसपा समझौते में बसपा को ऐसी सीटें दी गईं, जहां बसपा का कोई आधार नहीं है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बसपा को समझौते में गढ़शंकर, चब्बेवाल, बंगा, फिल्लौर, आदमपुर, शाम चौरासी आदि आधार वाली सीटें नहीं दी गईं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब हर पंजाबी के लिए सत्कार योग है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को कोई भी पंजाबी भूल नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाने वाले अकाली दल को पंजाब की जनता कभी माफ नहीं कर सकती। इस अवसर पर रोहित पोसी, रवि कुमार, आकाशदीप बेदी आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here