18 से 19 वर्ष के नौजवानों को जागरुक कर वोट बनाने के लिए शुरु किया गया विशेष अभियान: अपनीत रियात

होशियारपुर, ( द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार नौजवानों को वोट के प्रति जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत 18 से 19 वर्ष के नौजवान वोटरों को अधिक से अधिक वोटर सूचि में शामिल किया जाना है। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विधान सभा स्तरी पर नोडल अधिकारी, चुनाव सुपरवाइजर व चुनाव स्टाफ को निर्देश दिए कि वे जिले के अलग-अलग मुख्य स्थानों पर कैंप लगा कर नौजवानों को वोट की महत्तता के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें।

Advertisements

इसी कड़ी के अंतर्गत आज जिला होशियारपुर के समूह विधान सभा चुनाव क्षेत्रों के स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ गुगल मीट के माध्यम से बैठक की गई। बैठक में जिला स्वीप नोडल अधिकारी रचना कौर ने बताया कि जिले में नौजवानों को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए एक समयबद्ध स्वीप प्लान तैयार किया गया है। इस स्वीप प्लान के अंतर्गत इस बैठक में चुनाव तहसीलदार हरमिंदर सिंह, चुनाव कानूनगो सुखदेव सिंह, दीपक कुमार, हरप्रीत कौर, लखवीर सिंह, विधान सभा स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल, डा. कुलदीप मिन्हास, करन शर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, जसप्रीत सिंह, सोहन लाल आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here