धरती का श्रृंगार है हरियाली, इसे बढ़ावा दें: तरसेम मोदगिल

hoshiarpur-welfare-assosiation-planted-tree-grain-market.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से सब्जी मंडी (दाना मंडी) में पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया। प्रधान तरसेम मोदगिल की अगुवाई में करवाए गए कार्यक्रम दौरान समस्त सदस्यों ने पौधारोपण किया और पौड़ पौधों के संरक्षण का संदेश दिया।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान तरसेम मोदगिल ने कहा कि अगर हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा तो हम सभी बेहतर स्वास्थ्य जिंदगी व्यतीत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा वातावरण साफ सुथरा होना अनिवार्य है तथा धरती पर हरियाली जीवन को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हरियाली धरती का श्रृंगार है और इसे बढ़ाने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सोसायटी की तरफ से जहां समय-समय पर जरुरतमंद लोगों की सहायता की जाती है वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाकर उनकी देखभाल को भी सुनिश्चित बनाया जाता है। इस मौके पर महामंत्री कुलविंदर सिंह पसरीचा, कुलविंदर सिंह सचदेवा, नील मोदगिल, मनोज तनेजा, राज कुमार मलिक, राज कुमार मेहता, राजेश कुमार (बबली) तथा मिन्टू ग्रोवर व अन्य सदस्यो मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here