डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने ऑनलाइन मनाया योग दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर के विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा योग दिवस ऑनलाइन मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने घर पर रहते हुए ही अध्यापकों के निर्देशन में अलग-अलग प्रकार के योगासन किए। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों और विशेषतया प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने इस आनलाइन आयोजन में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

Advertisements

अध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और योग की महत्ता बताई। अपने संदेश में स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सूद ने कहा की योग न केवल शरीर और मन को निरोग रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह भारतीय सभ्यता और जीवन पद्धति का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here