बलबीर सिंह बने जिला शिक्षा अधिकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। प्रिंसिपल बलबीर सिंह जो के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबाला जटां में नियुक्त थे से तबादला कर विभाग ने उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा संगरूर नियुक्त किया है। इससे पहले वह उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा होशियारपुर, जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा होशियारपुर, जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा रूपनगर में कार्य कर चुके हैं ।अपने कार्यभार संभालने के बाद शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए वह अपने प्रयास और तेज करेंगे। इस मौके विभिन्न अध्यापक जत्थेबंदियों ने अधिकारियों का स्वागत किया।
नए बने जिला शिक्षा अधिकारी इंजीनियर बलवीर सिंह ने पद संभालते ही अपना काम पूरी निपुणत्ता के साथ शुरू कर दिया है।
-क्या कहते है डीईओ एलीमेंट्री
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि जिले की शिक्षा प्रणाली को ओर अच्छा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। बीते वर्षों में दसवीं कक्षा के परिणाम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि दसवीं का परीक्षा परिणाम चौकाने वाला रहा है। कमजोर परिणाम के कारणों को खंगालने के लिए स्कूलों की समीक्षा की जाएगी।इसके पीछे बड़ा कारण निपुण अध्यापकों की पोस्ट खाली होना था, लेकिन बीते समय में खाली पोस्टों पर माहिर टीचरों की नियुक्ति हो चुकी है।डीईओ एलीमेंट्री बलवीर सिंह ने कहा कि उनका सबसे पहला कार्य स्कूलों में बुक बैंक बनाना होगा। बुक बैंक के माध्यम से बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। बुक बैंक में पास आउट हो चुके बच्चों की किताबों को एकत्रित किया जाएगा।
पंजाब स्कूल टीचर्स यूनियन के संरक्षक बहादुर सिंह, अध्यक्ष मनजीत सिंह, विशंभर दास, बलवीर सिंह ने बलवीर सिंह को डीईओ एलीमेंट्री संगरूर का पद संभालने पर बधाई दी तथा इस अवसर पर बोलते सरदार बहादुर सिंह ने कहा कि श्री बलवीर सिंह बड़े ही तजुर्बेकार अफसर है तथा वे अपने तजुर्बे से सारे जिले को बाखूबी संभाल लेंगे । उन्होंने कहा कि हम आस करते है कि भविषय में शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी डीईओ बलवीर सिंह जी को पूरा सहयोग देंगे और उनकी अगुवाई में मुलाजिमों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी ।

Advertisements

जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा जालंधर रामपाल सिंह, प्रिंसिपल डाइट होशियारपुर सुखविंदर कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ, जिला साइंस सुपरवाइजर डॉ. कुलतरन सिंह, प्रिंसिपल मदनलाल शर्मा, हरविंदर सिंह, भगवंत राय, दर्शन जीत कौर, बलविंदर कौर, करनैल सिंह, बहादुर सिंह, रजनीश गुलियानी,नरेंद्र सिंह खालसा, जसविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सुखराज सिंह बाजवा, बलवीर सिंह, जगमोहन सिंह, जसवीर सिंह, ईश्वर सिंह, कृष्ण गोपाल, ओंकार सिंह, हरजिंदर सिंह, सरबजीत सिंह कंग, जगतजीत सिंह, हरपाल सिंह, गुरमीत सिंह मुल्तानी, नरेंद्र पाल इत्यादि ने शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here