ओट सैंटर शेखे में लगाया जागरूकता कैंप

जालंधर 23 जून: आज ओट सैंटर शेखे में नशीले दवाओं का दुरुपयोग और तस्करी ख़िलाफ़ अंतराष्ट्रीय दिवस (इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूस एंड इलिस्ट ट्रैफिकिंग) के अवसर पर जागरूकता कैंप लगाया गया। “शेयर फैक्ट्स आन ड्रग्गज़, सेव लाइव्ज विषय पर मनाए गए इस दिवस मौके काउंसलर मनीष सिंह ने मरीज़ों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नशे कारण जहाँ उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है वहीं उनके परिवारों को भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Advertisements

उन्होनें मरीज़ों को नशे के जंजाल से निकलने का न्योता देते हुए इस बुरी आदत को छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कोविड -19 सम्बन्धित जारी आदेशों की पालना को भी यकीनी बनाया गया। ज़िक्रयोग्य है कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य अंतराष्ट्रीय स्तर पर नशीले दवाओं से मुक्ति दिलाना है और समाज में सशक्तीकरण लाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here