इतिहास का काला दिन कभी नहीं भुलाया जा सकता : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (25 जून): आज भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेश भाटिया बिट्टू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद जी विशेष तौर पर शामिल हुए। जिसमें  25 जून 1975 के रोषस्वरूप इस दिन को काला दिवस के रूप मे मनाया गया।श्री सूद ने कहा कि इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी नामक तानाशाही कानून थोप कर देश के लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी।देश की औरतों, देशभक्तों को उठाकर जेल में बंद कर दिया गया था।प्रेस की आजादी छीन ली गई।सरकार के विरुद्ध कोई भी आवाज़ उठाता उसे जेल में बंद कर दिया जाता। जनसंघ, आर एस एस एवं कई राजनीतिक दलों के नेता नजरबंद कर  दिए गए, ये दिन आने वाली पीढी  कभी ना भूले इस लिए इस दिन को हर साल काला दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Advertisements

इस मौके पर जिला महामंत्री मीनू सेठी सुरेश भाटिया बिट्टू,विजय सूद, डॉ  दिलबाग राय, ने भी अपने विचार प्रकट किये । श्री  भाटिया ने कहा कि इस दिन को इसलिए भी मानना ज़रूरी है कि आने वाले समय में कोई भी राजनीतिक दल ऐसा तानाशाह रवैया ना अपना सके । इस मौके पर डॉ दिलबाग सिंह बागी, भारत भूषण वर्मा, कुलवंत कौर, अश्वनी गैंद, सुरिंदर पाल भट्टी, नरिंदर कौर, निति तलवार, अनिल हंस, चिंटू हंस, राजा सैनी, अश्वनी छोटा, सोशल मिडिया प्रभारी यशपाल शर्मा,बिंदु सूद, त्रिशला शर्मा, सुरिंदर कौर, शरद सूद, मनोज शर्मा,संतोष कुमारी वशिष्ट  आदि भी उपस्थित हए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here