सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढिय़ा करने हेतु उठाए जाएंगे कड़े कदम: परमजीत सचदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी जाएगी और वहां पर बच्चों के लिए शिक्षा के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे ताकि बच्चे सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छे माहौल में पढ़ कर जिले व देश का नाम रोशन कर सकें। उक्त बात आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने अलग-अलग इलाकों में नुक्कड़ बैठकों दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनने के बाद सरकार ने सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने की तरफ ऐसे कदम उठाए कि आज दिल्ली के अधिकतर सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं। स्कूलों के कमरे ए.सी. व बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाओं से स्कूलों को लैस किया जा रहा है। सचदेवा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने का दावा करने वाले राजनीतिक दलों ने शायद जमीनी स्तर पर स्कूलों की हालत को देखना का कभी प्रयास ही नहीं किया, जिसके चलते आज लोगों का सरकारी स्कूलों पर से विश्वास उठ गया है। इसलिए आप सरकार आने पर सरकारी स्कूलों की दशा सुधारी जाएगी ताकि बच्चे बेहतर माहौल में अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें। इस मौकेप र जसवीर सिंह परमार, आप के प्रवक्ता सतवंत सिंह सियान, प्रदेश संयुक्त सचिव संदीप सैनी तथा हरभजन सिंह ने भी लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here