उदारवादी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा नेता और समर्थक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस को प्रदेश की कनाम सौंप कर प्रदेश का जहां भला होगा वहीं हर वर्ग खुशहाली की तरफ अग्रसर होगा, क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने विकासशील नीतियों का निर्माण किया है और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू भी किया है। जिनकी बदौलत आज देश में कई भलाई योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। अकाली-भाजपा के झूठे लारों और कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते आज जनता का मोह इनसे भंग हो रहा है और लोग एक बार फिर से कांग्रेस के प्रति विश्वसनीय हो गए हैं। उक्त बात गांव चौहाल में भाजपा छोड़े कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं व उनके समर्थकों ने कही। इस दौरान भजन लाल मट्टी, हरीश कुमार, दीवान चंद, तेज कौर, गुरदेव कौर, चरन दास, बलविंदर भट्टी साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हुए। पार्टी में इन लोगों का स्वागत करते हुए कांग्रेसी उम्मीदवार सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वही किया और इस समय में कांग्रेस ने जो चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है उसमें हर वर्ग के उत्थान को मुख्य रखते हुए योजनाएं घोषित की गई हैं। उन्होंने बताया कि हर घर रोजगार का नारा व इस वायदे को पूरा करने के लिए कांग्रेस पंजाब में सरकार बने ही कार्य शुरु कर देगी। इसके अलावा पंजाब में बढ़ते नशों को रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच गुरजीत राम, राजेश शर्मा काका, रविंदर फौजी डायरैक्टर प्लानिंग बोर्ड हिमाचल प्रदेश, मोहन सिंह, प्रिं. चमन लाल, हरी राम आदिया, किशोर भट्टी तथा सुमन देवी पूर्व सदस्य जिला परिषद मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here