गरीब कल्याण अन्न योजना को 3 महीने आगे बढ़ाना केन्द्र सरकार का सराहनीय कदम: भाजपा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेश भाटिया (बिट्टु), जिला सचिव अशवनी गैंद, कमलजीत सेतीया, यशपाल शर्मा, नवनीत भाटिया ने प्रैस नोट द्वारा बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन्द्र सरकार की कैबिनेट में गरीब कल्याण अन्न योजना को दिसंबर 2022 तक आगे बढ़ाने बाला फैसला बहुत ही बढि़या और सराहनीय है , क्योंकि इस फैसले से देश के लगभग 80 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा।

Advertisements

इस फैसले के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार से अपील की कि यह अन्न सही ढंग से ज़रुरतमंद लोगों को ही वितरित किया जाये। कई बार देखने में आया है कि कुछ लोग डिपू होल्डरों और पार्षदों से पूछते रहते हैं कि राशन कब और कहां से मिलेगा तथा कुछ लोग इस स्कीम से वंचित रह जाते हैं। सो इन सभी बातों को देखते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी जाती है कि इस स्कीम के अंतर्गत जो भी ज़रुरतमंद लोग आते हैं उन्हे राशन ज़रुर मिलना चाहिए । उन्होने कहा कि अगर किसी भी गरीब परिवार को इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या दिक्कत आ रही हो तो भाजपा नेताओं से सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here