अधिकारियों ने जागरुकता शिविर में दी नई वोट बनाने और संशोधन करवाने संबंधी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सहायक चुनाव अधिकारी कम तहसीलदार हरमिंदर सिंह के मार्गदर्शन में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों के लिए एक जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें चुनाव कानूंगो हरप्रीत कौर, अंकित शर्मा, कुलदीप राय तथा रानी बाली विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

इस मौके पर हरप्रीत कौर ने कहा कि युवा वर्ग विशेषकर स्कूलों कालेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को वोट बनाने हेतु जागरूक करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग भागों में जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर के दौरान उन्हें फॉर्म नंबर 6 भरकर वोट बनवाने के साथ-साथ अगर पहले बोट बना हुआ है तो उसमें किसी संशोधन करवाने की विधि के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी योग्य व्यक्ति ऑनलाइन वोट बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी योग्य लोगों के वोट जरूर बन जाएं।

इसमें ब्लॉक लेवल अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। दिव्यांग लोगों के वोट बनाने के लिए उन तक विशेष पहुंच की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here