कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव बसी पुरानी में पनकैंपा योजना के अंतर्गत 29 लाभार्थियों को दिए गैस कनेक्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से जंगलों को बचाने व प्राकृतिक संसाधनों की संभाल को यकीनी बनाने के लिए शुरु की गई पनकैंपा स्कीम के अंतर्गत उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने गांव बसी पुरानी के 29 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि इन घरों में ईंधन के प्रयोग के स्थान पर गैस के माध्यम से घरेलू कामकाज किए जा सकेंगे। उन्होंने गांव वासियों को कहा कि गांव के विकास में फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी गांव बसी पुरानी में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देने के समय कैबिने मंत्री ने बताया कि वन विभाग की वुड सेविंग कुकिंग एंपलाइंस स्कीम(पनकैंपा) यह कनेक्शन दिए गए हैं, जिससे सिर्फ जंगलों की गैर जरुरी कटाई रुकेगी बल्कि वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने गांवों की पंचायतों को भरोसा दिया कि जो कोई भी लाभार्थी स्कीम का लाभ लेने से रह गए हैं, उनको भी जल्द गैस कनेक्शन मुहैया करवाए जाएंगे।

Advertisements

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि गांव लाखों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए गए हैं और आने वाले समय में अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव के 107 लोगों को अलग-अलग पेंशन लगवाई जा चुकी है, इसके अलावा 9 सोलर लाइटें भी गांव में लगवाई गई हैं। इस मौके पर ब्लाक समिति सदस्य किरन मल्ही, वन मंडल अधिकारी अमनीत सिंह, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, विनय, विमल कुमार, जसविंदर कौर, श्वेता गोहिल, रोशन लाल(सभी पंच), राहुल गोहिल, राजीव गोहिल, ब्लाक प्रधान कैप्टन कर्म चंद, शाम लाल, सर्बजीत साबी, संजीव कुमार मिंटू, सुशील कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here