जम्मू में ड्रोन हमले के बाद आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई, पंचायतों को नज़र रखने के दिए आदेश

आदमपुर, (जालंधर) (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर हाल ही में हुए ड्रोन हमले के चलते डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने मंगलवार को आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक पंचायतों को अपने गाँवों में दाख़िल होने वाले बाहरी लोगों पर सख़्त नज़र रखने के आदेश दिए है। उन्होनें स्टेशन की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को नजदीकी गाँवों में किराएदारों और पी.जीज़. की एक विशेष वैरीफिकेशन अभियान चलाने के लिए भी कहा। हर छह महीनें बाद होने वाली एयर फील्ड वातावरण प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एयरफोर्स स्टेशन के नज़दीक निर्माण से ले कर ठोस अवशेष प्रबंधन के नियमों को सही ढंग से लागू करन सहित कई मुद्दों पर विस्तार के साथ विचार –विर्मश किया गया। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने एयर कोमोडोर जी.वी.के. रैडी, विंग कमांडर डा. वसाने के साथ पिछली बैठक में विचार किए गए मुद्दों पर हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। श्री थोरी ने स्थानीय निकाय सरकार के आधिकारियों को शाम चौरासी और अवलपुर क्षेत्र में घर -घर जा कर कूड़ा इकट्ठा करने को लागू करते हुए शाम चौरासी में सोलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट के उचित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा।

Advertisements

उन्होनें वर्जित क्षेत्र में किसी भी तरह की निर्माण को ख़त्म करने के आदेश जारी करते हुए एयरफोर्स स्टेशन साइट के नज़दीक खुले में कूड़ा फैंके जाने को रोकने के भी आदेश दिए।डिप्टी कमिश्नर ने वन विभाग और नगर निगम के आधिकारियों  किसी भी तरह के पक्षी की चपेट में आने से बचाव के लिए स्टेशन के पास के वृक्षों की छांटी शुरू करने के आदेश भी दिए। उन्होनें नगर कौंसिल को मीट की दुकानों और बूचडखानो को अवशेष को खुले में न फैंकने के आदेश जारी किए, जिससे पक्षी इकठ्ठा होते है और इस स्टेशन से चलने वाले जहाज़ों के संचालन के लिए संभावित ख़तरा हो सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने साफ तौर पर कहा कि आदेशों की पूरी तरह पालना की जाए । इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी और एसा करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस, अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here