मान सरकार का बड़ा फैसला: पंजाब में नए आर्म्स लाइसेंस पर रोक, हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर भी पाबंदी

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया । पंजाब में बीते दिनों हिंदू नेता व डेरा प्रेमी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए असला लाइसेंस जारी करने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, आने वाले तीन महीनों में अब तक जारी सभी असला लाइसेंसों की पड़ताल के भी आदेश जारी कर दिए हैं। पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने इसकी नोटिफिकेशन जारी कर सभी जिलों में भेज दिया है।सीएम भगवंत मान की सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में गन कल्चर के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। सीएम भगवंत मान ने अभी तक जारी सभी हथियारों के लाइसेंस की अगले 3 महीनों के भीतर पूरी समीक्षा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही नए असला लाइसेंसों के बनने पर भी रोक लगा दी है। जब तक डीसी व्यक्तिगत तौर पर संतुष्ट न हों और तब तक नया असला लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। पुलिस को राज्य में रैंडम चेकिंग के भी आदेश जारी कर दिए हैं।सीएम भगवंत मान ने हेट स्पीच पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है। अगर कोई किसी जाती, समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है या इससे किसी दूसरे की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में आती है तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

मान सरकार ने गीतों में गन कल्चर प्रमोट करने पर भी पाबंदी लगा दी है। हथियारों या हिंसा का गुनगान करने वाले गीत बैन किए जाएंगे। इतना ही नहीं, सामूहिक इकट्ठ, धार्मिक कार्यक्रमों, शादी या अन्य समारोह में भी हथियार लेकर जाने पर भी रोक लगाई गई है। इससे सार्वजनिक तौर पर लोगों की जान-माल को खतरा होता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here