मनाली, नारकंडा और हाटू पीक में मौसम की पहली बर्फबारी, मनाली-केलांग सड़क पर यातायात बन्द

शिमला,( द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया । हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली, नारकंडा और हाटू पीक में आज इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। राज्य के उंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से ही बर्फबारी का दौर जारी है जिससे पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। किन्नौर के कल्पा और लाहौल के केलंग ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।जनजातीय जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति सहित कुल्लू, मंडी, चंबा, शिमला और सिरमौर की उंची चोटियों पर बीती रात से हल्का हिमपात हो रहा है। लाहौल स्पिति में हो रही भारी बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा यातायात के लिए बंद हो गया है।

Advertisements

अटल टनल रोहतांग के दोनों ओर आज सुबह से ही जोरदार बर्फबारी हो रही है जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ है। सुरंग के साउथ पोर्टल पर अभी तक एक फुट से ज्यादा हिमपात हो चुका है। ताजा बर्फबारी के चलते जिले में अधिकांश सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं और पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मनाली केलंग मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया है। जिले में नवम्बर महीने में हो रही ये बर्फबारी किसानों व बागवानों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है। किन्नौर जिला में भी सुबह से ही उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और पूरा जिला जोरदार ठंड की चपेट में है। जिले के पर्यटन स्थल कल्पा छितकुल, नेसंग, आसरंग, हांगो और रोपा वैली में बीती रात से लगातार बर्फबारी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here