300 यूनिट तक का बिजली माफ़ का चुनावी वादा एक चुनावी स्टंट

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब बिजली बिल में 300 यूनिट माफ़ करने का चुनावी वादा एक चुनावी स्टंट के इलावा कुछ नही है क्योंकि पिछले विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस संदर्भ में एक शब्द नही बोला था अब विधान सभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी का शगूफा छोड़ कर वोटरों को लुभाने का घटिया प्रयास है उक्त खुलासा नगर निगम होशियारपुर के मेयर सुरिंदर कुमार शिन्दा के नेतृत्व में नगर निगम के पार्षदों तथा कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त बयान में कही उन्होनें कहा कि शायद आम आदमी पार्टी यह भूल रही है कि पंजाब पहले ही किसानों को 14 लाख से अधिक ट्यूबवेल को बिजली मुफ़्त मिल रही है तथा पिछड़े वर्ग के लाखों परिवारों को दो सौ यूनिट पहले ही माफ़ है फ़िर दिल्ली तथा पंजाब की राजनिति व पंजाब के निवासियों की जरूरतों में ज़मीन आसमां का फ़र्क है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को याद रखना होगा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी के गठन में कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमती ने कुनबा जोड़ा कहावत आम आदमी पार्टी पर फिट बैठती है आम आदमी पार्टी ने कभी भी किसी भी आम आदमी को चुनाव में टिकट नही दी पिछले विधान सभा चुनाव में मोटी रकम ले कर विधान सभा तथा राज्य सभा आदि टिकट बांटने के आरोप आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे जिस कारण आम आदमी पार्टी का झाड़ू तिनके तिनके हो के बिखर गया था।

Advertisements

पंजाब के लोग समझदार है पंजाबी इन मौका परस्त आम आदमी पार्टी को मूंह नही लगाएंगे न ही आम आदमी पार्टी के झांसे में आयेंगे, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में शान से 2022 में अपने दम पर शानदार जीत हासिल करेंगी क्योंकि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने 2017 में लोगों से किए लगभग सभी चुनावी वादे पूरे कर दिए है इस लिए कांग्रेस सरकार बनना तय है विरोधी पार्टियां चाहे जितना मर्जी प्रोपोगंडा कर ले, इस अवसर पर नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर परवीन सैनी,पार्षद मीना शर्मा,नगर निगम फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन बलविंद्र बिंदी,पार्षद अशोक मेहरा पार्षद, कुलविंद्र नीटा,नवीन कुमार, कैप्टन कर्म चंद,कुलदीप अरोड़ा,एडवोकेट सुखबीर सिंह,जय प्रकाश शर्मा, गुलशन अरोड़ा,गुरदीप कटोच, सरपंच बलविंद्र भट्टी तथा राजिंदर सिंह परमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here