सरकार को टैक्स देने के बावजूद भी लोग बुनियादी सहूलतों से वंचित: कर्मवीर बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मंत्री के आदेश पर हर विभाग कार्य करता है, लेकिन जनता हर प्रकार का टैक्स सरकार को देने के बावजूद भी बुनियादी सहूलतों से वंचित है। यह विचार जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली ने रोष मुजाहरा करते समय व्यक्त किये। कर्मवीर बाली ने कहा कि रोष मुजाहरा में संघर्ष कमेटी मन्त्री के इस्तीफे की मांग करती है क्योंकि होशियारपुर से विधायक बनने के बाद पंजाब के जितने कैबिनेट मन्त्री बने है, होशियारपुर की जनता ही मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तो पंजाब की जनता का क्या हाल होगा। कर्मवीर बाली ने कहा कि जो मूलभूत सुविधायें जनता को चाहिए उसे देने में मंत्री नाकाम रहे हैं, वो मूलभूत सुविधाओं जो आवश्यक जैसे, शहरवासियों को भीषण गर्मी के बावजूद निर्विघन सप्लाई का न मिलना।

Advertisements

शहर में गन्दगी से जनता को राहत न देना। पीने वाले पानी की किल्लत से जनता का परेशान रहना, सडक़ों को बनाते समय मानकों के हिसाब से मैटीरियल न डालने से सडक़ों का धंस जाना। सीवरेज की निकासी सही ढंग से न होने के कारण पानी की निकासी का न होना। यह मुख्य बुनियादी सहूलतें हैं जो मन्त्री शहरवासियों को देने में नाकाम रहे हैं। इसलिए संघर्ष कमेटी मन्त्री से इस्तीफे की मांग करती है। इस अवसर लेडी विंग प्रधान सुदेश शर्मा, मनजीत कौर, रजविन्द्र कौर, प्रवीण बाली, राजिन्द्र सिंह, बलविंदर सिंह, कृपाल सिंह, निर्मल सिंह, नीरज शर्मा, कुलदीप सिद्धू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here