डेंगू के मरीज को प्लेटलैट्स दान किए

decentहोशियारपुर, 9 अक्टूबर: दिन-ब-दिन बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए जहां सरकार व सामाजिक संस्थाएं सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है वहीं युवा वर्ग डेंगू के मरीजों को प्लेटलैट्स दान करने के लिए पूरी उत्साह के साथ आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी के तहत जरूरतमंदों की सहायता करते हुए आज डीसेंट वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनोज शर्मा की प्रेरणा से सोसायटी के सदस्य सुमित गोगिया ने प्लेटलैट््स दान किए। इस अवसर पर लाइफ सेवर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष सुमित गुप्ता भी मौजूद थे। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान मनोज शर्मा ने कहा कि डेंगू के मरीजों की सहायता के लिए सोसायटी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह से सतर्क एवं तैयार है। उन्होंने कहा कि प्लेटलैट््स की जरूरत पडऩे पर मरीग के परिजन उनके साथ संपर्क कर सकते हैं या सोसायटी के हैल्प लाइन नंबर 98720-02700 तथा 94634-42181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी सभी हिदायतों का पालन करने की अपील की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here