बाली ने कूड़ा उठाने के पश्चात चुनें का छिड़काव करने संबंधी मेयर सुरिंदर शिंदा को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में कुड़ा उठाने के बाद जो बदबू उठ रही है उसके पश्चात कलेजा मुंह को आ रहा है। यह बात जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली ने नगर निगम के मेयर सुरेन्द्र कुमार को मिलने के पश्चात कही। कर्मवीर बाली ने कहा कि नगर-निगम कम से कम कूड़ा उठाने के पश्चात चुनें का छिड़काव करके जनता को राहत दे। कर्मवीर बाली ने मेयर साहिब से कहा कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और 613 लाख से बना साईड स्ट्रांग जो सड़कों के साथ-साथ बरसातों का पानी निकलने के लिए बनाया गया है जिसे कुड़ा कर्कट से भरा होने के कारण उसमें से पानी नहीं निकल सकता। अगर पानी सड़कों पर ही रहना है तो जनता का टैक्स के रूप में दिया 613 लाख रूपए लगाने का क्या लाभ है।

Advertisements
कांग्रेस के राज में कांग्रेस की केन्द्रीय मन्त्री रह चुकी संतोष चौधरी द्वारा बनाये गये साईड स्ट्रांग पर ही कांग्रेस ध्यान नहीं दे रही जिसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा। कर्मवीर बाली ने कहा कि इसकी सफाई  करवाकर बरसात का पानी निकलने लायक बनाया जाये और कूड़ा उठाने के बाद चूनें का छिड़काव किया जाये ताकि बदबू उठने से जनता को राहत दी जा सके। मेयर साहिब ने एक सप्ताह में कार्य शुरू करने का वायदा किया और अधिकारियों को निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here