खुसरोपुर में बिजली तथा पानी की सप्लाई निरंतर चालू रखने के लिए बिजली विभाग दो दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाये: हीर

होशियारपुर: (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में लोग बिजली कटों, बिजली की सप्लाई पूरी ना होने के कारण तथा पीने का पानी ठीक ढंग से ना मिलने के कारण धरने, अर्थी फूंक तथा रोष  प्रदर्शन कर रहे हैं । इसी प्रकार की समस्यों का सामना कर रहे होशियारपुर, बलाक-1, के गांव खुसरोपुर के निवासीयों का एक शिष्टमंडल  समाजिक संघर्ष पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर महिंद्र सिंह हीर की अगुवाई में बिजली विभाग के एस.डी.ओ. संदीप कुमार को गांव में बिजली की सप्लाई निरंतर चालू रखने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर मिला। इस शिष्टमंडल में गुरदयाल सिंह सरपंच, सतविंद्र सिंह शाज, हरजिंदर सिंह, जगजीवन कुमार, सीमा, गुरमीत कौर, अवतार कौर, परमजीत कौर, गुड्डी रानी, बिट्टू, धोली तथा अन्य और भी बहुत सारे गांव वासी पुरुष तथा स्त्रियां शामिल थे। शिष्टमंडल द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखने पर सम्बंधित अधिकारी ने इस काम के लिए एक हफ्ते का समय लगने की बात कही।

Advertisements

इस पर मास्टर महिंद्र सिंह हीर ने  दो दिन के अंदर अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाने की ज़ोरदार मांग की। सम्बंधित अधिकारी ने सहयोग का रवैया अपनाते हुए गांव वासियों को आश्वासन दिया तथा इस बारे में सम्बंधित दफ्तर को निर्देश भी ज़ारी कर दिए । यहां यह भी उलेखनीय है कि बिजली की सही सप्लाई तथा पानी की सप्लाई ठीक ना होने के कारण भारी संख्या में  गांव की स्त्रियां तथा पुरुष रोष प्रदर्शन के लिए आये हुए थे पर अधिकारियों के सहयोग के रवैये के कारण इस रोष प्रदर्शन को दो दिन के लिए मुलतवी कर दिया गया।  रशविंद्र कुमार ने बताया कि इसी शिष्टमंडल ने पानी की सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए जल सप्लाई विभाग के एस.डी.ओ. साहिब के साथ भी मुलाकात की। उन्होने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं तथा गांव में एक नया टयूबवेल लगाने के लिए 7.5 लाख रु की राशि की मांग सम्बंधित विभाग तथा बी.डी.पी.ओ होशियारपुर से लिखित रुप में की गई है। शिष्टमंडल ने इस सम्बंध में बी.डी.पी.ओ. होशियारपुर के दफ्तर  से भी सम्पर्क किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here