सिविल अस्पताल में जल्द शुरु होगा आक्सीजन प्लांट: विशेष सारंगल

होशियारपुर, 12 जुलाई: स्थानीय सिविल अस्पताल में आने वाले सप्ताह के भीतर एक हजार एल.पी.एम क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट शुरु होने से कोविड-19 वार्ड के सभी बैडों के लिए लगातार आक्सीजन सप्लाई यकीनी बनाई जाएगी। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) विशेष सारंगल ने आज सिविल अस्पताल में नए बने अपनी किस्म के इस पहले प्लांट व वहां स्थापित मशीनों का जायजा लेते हुए कहा कि यह प्लांट रक्षा खोज व विकास संस्था(डी.आर.डी.ओ) व एन.एच.ए.आई के नेतृत्व में बनाया गया है जो कि शुरुआत के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि प्लांट में जरुरी मशीने लगने के बाद बिजली के कनेक्शन भी कुछ दिनों में मुहैया हो जाने से यह आक्सीजन प्लांट काम करना शुरु कर देगा। उन्होंने बताया कि प्लांट से कोविड-19 के मरीजों के बैडों के लिए सीधी आक्सीजन सप्लाई हर समय बरकरार रहेगी व इस उद्देश्य के लिए जरुरी जनरेटरों के प्रबंध भी किए गए हैं ताकि किसी भी हालत में सप्लाई प्रभावित न हो सके।

Advertisements


ए.डी.सी विशेष सारंगल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्लांट को सुचारु ढंग से चलाने के लिए हर तरह का इंतजाम यकीनी बनाया गया है व विशेष तौर पर बैकअप सिस्टम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि कुल 1.40 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले इस प्लांट का निर्माण करीब एक माह पहले शुरु हुआ जो कि तय समय में मुकम्मल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट कोरोना व गंभीर बीमारियों से जूझ रहे अन्य मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार व एस.एम.ओ डा. जसविंदर सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here